उत्तराखण्ड
(कोविड-19) कोरोना की नई S.O.P. जारी. सरकार ने पाबंदियां हटाई,लेकिन यह रहेंगी जारी।।
देहरादून। देश में आई कोरोना नामक त्रासदी पर गृह मंत्रालय द्वारा समय-समय पर दिए जा रहे दिशा निर्देश का अनुपालन राज्य सरकार लगातार करती रही है इसी कड़ी में आज शुक्रवार को नई sop राज्य सरकार ने जारी करते हुए कहा कि राज्य में कोरोना के मामलों में कमी आती जा रही है जिसके दृष्टिगत पूर्व में जारी कोरोना के सभी प्रतिबंध समाप्त किये जा रहे हैं। लेकिन स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा जारी करो ना से संबंधित सभी नियम यथावत रहेंगे


शासन ने विगत 28 फरवरी को आपदा प्रबंधन के तहत जारी समस्त कोरोना प्रतिबंधों को समाप्त कर दिया है।
तथा साथ ही निर्देशित किया है कि कोविड-19 के संबंध में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी दिशानिर्देश एवं अन्य दिशा निर्देशों का अनुपालन किया जाएगा साथ ही सभी भीड़भाड़ वाले स्थानों में कोरोना नियमों का भी पालन किया जाएगा।
