नैनीताल

Covid-19–: lockdown में महिला स्वंय सहायता समूह के कारोबार से लोगों को मिल रही है प्रेरणा, महिलाओं के लिए रोजगार को बढ़ावा दे रहे हैं डीएम सविन बंसल,

हल्द्वानी
जनपद में गठित महिला स्वंय सहायता समूहों को आत्म र्निभर बनाने व उनके आर्थिकी मजबूत बनाने के लिए जिलाधिकारी सविन बंसल सक्रीय है। उन्होंने निर्वाचन के दौरान भी महिला समूहों को भोजन व्यवस्था करने में लगाया गया था जिससे उनको आर्थिक लाभ हुआ था। इसी प्रकार जिलाधिकारी श्री बंसल ने कोविड-19 महामारी के चलते विभिन्न राज्यों में लाॅकडाउन में फंसे कुमाऊ के प्रवासीयों को ट्रेन व बसों के माध्यम से अन्तर्राष्ट्रीय स्टेडियम गौलापार स्टेजिंग ऐरिया में लाया जा रहा है। प्रतिदिन लगभग एक हजार यात्री का आवागमन हो रहा है, प्रवासी यात्रियों हेतु शक्ति माॅ महिला स्वंय सहायता समूह द्वारा खाने की व्यवस्था की जा रही है।


मुख्य विकास अधिकारी/लाॅजस्टिक चीफ विनीत कुमार ने अपर परियोजना निदेशक (डीआरडीए) संगीता आर्या को भोजन व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। श्रीमती आर्य ने बताया कि शक्ति माॅ स्वंय सहायता समूह द्वारा हाईजीन, साफ-सफाई,सेनिटाईजेशन मानको का पूर्ण अनुपालन करते हुए प्रतिदिन लगभग 1200 खाने के पैकेट्स​ का वितरण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि समूह द्वारा स्टेजिंग ऐरिया में 03 मई से आतिथि तक 14210 खाने के पैकेट का वितरण किया जा चुका है। भोजन में गुणवता, साफ-सफाई, सोशल डिस्टेनसिंग मानकों का अनुपालन कराने के साथ ही आने वालो को भोजन समय से व सुव्यवस्थित ढंग से मिले इस हेतु सहायक खण्ड विकास अधिकारी हल्द्वानी, धारी, कोटाबाग, के साथ ही मिशन प्रबंधको की तैनाती की गई है।

Ad
To Top