नैनीताल

Covid-19 –:BJP चला रही है जनचेतना अभियान, कोरोना को भगाना है

हल्द्वानी
जनचेतना अभियान कोरोना हारेगा भारत जीतेगा चौथे दिन भारतीय जनता पार्टी नैनीताल के जिलाध्यक्षक प्रदीप बिष्ट भारतीय जनता पार्टी उत्तर के नगर अध्यक्ष नवीन पंत के नेतृत्व में रामपुर रोड एवं पौलिशीठ में मास्क वितरण एवं कोराना महामारी से बचने के लिए जन चेतना अभियान चलाया गया। साथ ही सभी बूथ निवासियों को साबुन से नियमित हाथ धोने बाहर निकलने पर मास्क लगाने और अपने घर में या पड़ोस मैं कोई भी व्यक्ति राज्य के बाहर से आता है तो तुरंत प्रशासन को संपर्क कर सहयोग करने का आह्वाहन किया। इस अवसर पर नगर महामंत्री श्री दिशांत टंडन,ज्ञानेंद्र जोशी, युवामोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्री आकाश गर्ग,मास्क संयोजक श्री अंशुल पांडे, युवा मोर्चा कार्यकर्ता श्री योगेन्द्र परमार,आदि उपस्थित रहे।

Ad
To Top