नैनीताल

covid-19– 20वें दिन भी जारी रहा मोदी टिफिन एवं मोदी किट का वितरण

हल्द्वानी
जब से प्रदेश में लॉक डाउन हुआ है तब से जरूरतमंद लोगों की सहायता पहुंचाने के लिए विभिन्न सामाजिक संगठन, जनप्रतिनिधि यों के साथ कोरोना फूड वांरियर जी जान से जुटे हुए हैं।


आज 20 वे दिन भी कोरोना फूड वॉरियर ने विभिन्न स्थानों पर स्टाल लगाकर जरूरतमंद लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए खाना उपलब्ध कराया ।
आज भी लगातार 20वें दिन भारतीय जनता पार्टी नगर हल्द्वानी (उ.) के अध्यक्ष नवीन पंत के नेतृत्व में मंडल पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के सहयोग से मोदी किट एवं मोदी टिफिन का सामाजिक दूरी एवं लॉक डाउन के नियमों का पालन करते हुए गरीब,निर्बल एवं असहाय लोगों को वितरण किया गया ।

इस दौरान भाजपा प्रदेश कार्यालय सचिव कौस्तुभानंद जोशी, समाजसेवी कौस्तुभ चंदोला एवं हल्द्वानी प्रेस क्लब के महामंत्री मनोज पांडे ने भी फूड वांरीयस का हौसला अफजाई करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह से पालन करते हुए फूड पैकेटो का वितरण कराया । इस तरह आज लगभग 6 मोदी किट एवं 710 मोदी टिफिनों का एवं 50 कपड़े के मास्क का वितरण किया गए। वितरण कार्यक्रम में चंदन बिष्ट, सोशल मीडिया प्रदेश संयोजक भुवन जोशी, RSs काठगोदाम मंडल कारवा दिनेश पांडे​, दिशांत टंडन,ज्ञानेंद्र जोशी, उपाध्यक्ष विनोद तिवारी, आनंद आर्य, वीरेन्द्र देऊपा,सोशल मीडिया प्रभारी श्री विक्रम अधिकारी, राजेन्द्र भाकुनी, योगेंद्र परमार,महिला नेत्री दीप्ति चुफाल,खीमामतियानी,आरती,बेबी,जानकी पांडे,मनोज लोहनी,राहुल लटवाल,जगदीप, सहित अनेकों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

Ad
To Top
-->