सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों को प्रदान की गई घरेलू उत्पादों की किट
काशीपुर( सोनू)
देशभर में चल रहे लॉक डाउन के बीच आज काशीपुर में नगर निगम और शिक्षा विभाग द्वारा संयुक्त रूप से सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों को एक प्रतिष्ठित सामाजिक संस्था द्वारा नगर निगम के सहयोग से घरेलू उत्पादों की एक किट प्रदान की गई। किट प्रदान करने के पीछे मुख्य उद्देश्य यह था कि लॉक डाउन के दौरान कच्चे व पक्के राशन का वितरण नगर निगम द्वारा तथा अन्य सामाजिक संस्थाओं के द्वारा किया जा रहा है लेकिन सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले स्कूली बच्चों के कम आर्थिक आय वाले अभिभावकों को स्वच्छता बनाए रखने के लिए अन्य उत्पादों की जरूरत होगी। इसी के मद्देनजर यह किट प्रदान की गई।
काशीपुर में रतन सिनेमा रोड स्थित सुदामालाल राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में नगर निगम का नगर आयुक्त प्रकाश चंद्र के नेतृत्व में प्रतिष्ठित सामाजिक संस्था द्वारा पहल के प्रथम चरण के अंतर्गत सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले 2000 बच्चों के अभिभावकों को घरेलू स्वच्छता उत्पादों की किट प्रदान की जानी है तथा आज सुदामा लाल स्कूल में पढ़ने वाले 50 बच्चों के अभिभावकों को यह किट प्रदान की गयी। नगर निगम नगर आयुक्त प्रकाश चंद्र के मुताबिक इस सामाजिक संस्था का बच्चों की शिक्षा-दीक्षा पर काफी फोकस है उन्होंने अपना नाम गुप्त रखने का अनुरोध भी किया था। इसके अंतर्गत रोजमर्रा की वस्तुएं शामिल की गई हैं जिनका कि वितरण किया गया है। उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में नगर निगम क्षेत्र में आने वाले सभी सरकारी स्कूलों के लगभग 2000 बच्चों के अभिभावकों को यह किट प्रदान की जाएगी। इस किट में कपड़े धोने का साबुन, नहाने का साबुन, टूथपेस्ट, तेल, टूथब्रश, वाशिंग पाउडर, सैनिटाइजर आदि अनेक उत्पाद शामिल है।