उत्तराखण्ड

Covid-19–: बढ़ रही है कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या आंकड़ा पहुंचा 96

देहरादून।
उत्तराखंड में नोबल कोरोना वायरस कोविड-19 से चार और पीड़ित मरीज सोमवार को मिलने से राज्य में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 96 हो गई है।


बताया जाता है कि विगत दिनों महाराष्ट्र से लौटी एक 60 वर्षीय महिला कोरोना संक्रमित पाई गईं वह देहरादून के पटेलनगर मेहूवाला इलाके की रहने वाली है ,उसे क्वारेंटाइन में रख ,सैंपल लिया गया था ,उसके नमूने की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
इसके अलावा 35 साल का एक युवक मुंबई से देहरादून आया था जो पॉजिटिव पाया गया।
तथा दिल्ली में कार्यरत नैनीताल की एक 20 साल की युवती को कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई हैं वहीं गुडगांव से आये 23साल के​युवक को भी करना पॉजिटिव की पुष्टि हुई हैं।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(लालकुआं) नगर पंचायत लालकुआं अध्यक्ष पद चुनाव में महानुभावों के बिगड़ गए समीकरण, दूसरी बार हुई महिला सीट।।

अब तक राज्य में कोरोना के कुल मामलों का आंकड़ा 96 पहुंच चुका है , जिनमें से 52 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

बताते चलें कि राज्य में प्रवासियों की आमद बढ़ने के साथ ही पिछले 1 सप्ताह से कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है, आज राज्य में कुल 455 मामले नेगेटिव मिले जबकि 586 सैंपल को जांच के लिए भेजा गया अब तक 11812कुल सैंपल लिए गए जिसमें 187 की जांच का इंतजार है अभी तक 52733 लोगों को होम क्वॉरेंटाइन किया गया जबकि 6902 लोगों को फैसिलिटी क्वॉरेंटाइन में रखा गया ।अभी तक कुल 52 लोग कोरोना संक्रमण को हराकर जंग जीत चुके हैं जबकि 43 केस एक्टिव है। उत्तराखंड मे अधिकांश मामले बाहर से आने के चलते यहां पर इस संक्रमण के रोगियों की संख्या बढ़ी है।

Ad
To Top