उत्तराखण्ड

Covid-19–: दिन पर दिन बढ़ रही हैं मरीजों की संख्या आज नए मामले हुए 264

देवभूमि उत्तराखंड में जिस तेजी के साथ कोरोना संक्रमण के मामले रोज सामने आ रहे हैं उससे चिंता के बादल गहराने लगे हैं आज ताजे 264 पॉजिटिव मरीज मिलने के साथ प्रदेश में 7447 का आंकड़ा हो गया है जबकि आज 162 लोग विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज होकर अपने घरों को जा चुके हैं इसके साथ ही कोरोना से लड़ाई लड़ करअब तक स्वस्थ

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर)उत्तराखंड लोकसेवा आयोग ने इस परीक्षा की जारी की नई अपडेट ।।

होने की संख्या का आंकड़ा बढ़कर के 4330 पहुंच गया है ।आज 264 नए मामलौ में अल्मोड़ा से 4 मामले बागेश्वर से 30 मामले, चंपावत से चार, मामले देहरादून से 27, मामले हरिद्वार से 4, मामले, नैनीताल में 95 मामले, सामने आए हैं इसके साथ ही चार मामले पौड़ी गढ़वाल से सात मामले पिथौरागढ़ से एक मामला रुद्रप्रयाग से एक मामला टिहरी गढ़वाल से और 30 मामले उधम सिंह नगर से और 17 मामले उत्तरकाशी से आए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर)मुख्यमंत्री के जन्मदिन पर बदरीनाथ धाम में डिमरी केंद्रीय पंचायत ने किया विशेष पूजन ।।

Ad Ad
To Top