पिथौरागढ़

Covid-19-डीएम ने किया जिला चिकित्सालय का दौरा-जांचा चिकित्सा सुविधा को।

पिथौरागढ़,।
वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण को लेकर के जिला​ प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है जनपद में वर्तमान समय तक कोरोना का एक भी प्रकरण नहीं आया है, फिर भी जिला प्रशासन​ ने आवश्यक चिकित्सा उपकरण खरीदने की तैयारी कर ली है। जिले से कुल 18 सैम्पल कोरोना जांच हेतु भेजे गए थे सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई। कोरोना के मद्देनजर जिला चिकित्सालय में अति आवश्यकीय कार्यों, जिसमें सिस्टर ड्यूटी रूम,शौचालयों का निर्माण व सुधारीकरण कार्य हेतु जिलाधिकारी द्वारा कुल 9 लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं।


मंगलवार को जिलाधिकारी डॉ विजय कुमार जोगदण्डे ने जिला चिकित्सालय में किए जा रहे सुधारीकरण कार्य का निरीक्षण किया गया।इस दौरान उन्होंने प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक को निर्देश दिए कि सभी सुधारीकरण का कार्य एक सप्ताह में पूर्ण कर लिया जाय। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा आई सी यू,आइसोलेशन वार्ड का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि जिला चिकित्सालय में कुल 5 वेंटिलेटर में से 2 वेंटिलेटर विधायक निधि से क्रय किए गए हैं,2 स्वास्थ्य महानिदेशालय उत्तराखंड से प्राप्त तथा एक वेंटिलेटर पूर्व से ही जिला चिकित्सालय में स्थापित था। वर्तमान तक जिला चिकित्सालय में वर्तमात में 5 आई सी यू बेड उपलब्ध हैं 2 बेड शीघ्र ही आने वाले हैं।जिलाधिकारी ने कहा कि कोविड हेतु जिला चिकित्सालय में 50 बेड व 50 गद्दे अतिरिक्त मंगाए गए हैं।जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि जिले में 282 संस्थागत आईसोलेशन बेड स्थापित किए गए है।इसके अतिरिक्त 43 आइसोलेशन बेड संक्रमित व्यक्ति हेतु अलग से तैयार किए गए हैं।निरीक्षण के दौरान प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक एच एस खड़ायत आदि उपस्थित रहे।

Ad
To Top