उधमसिंह नगर

Covid-19–: खालसा फाउंडेशन के द्वारा किए जा रहे नेक कर्म पर किया गया सम्मानित, चल रही है 40 दिनों से लंगर सेवा,

खालसा फाउंडेशन का सम्मान

काशीपुर (सोनू)

देशभर में तेजी से फैले कोरोनावायरस के खिलाफ जंग में बढ़-चढ़कर भागीदारी कर रहे कोरोना वायरस का जगह-जगह सम्मान हो रहा है। इसी कड़ी में पिछले 40 दिनों से काशीपुर में सेवा कर रहे खालसा फाउंडेशन के पदाधिकारियों एवं सदस्यों का आज क्षेत्र के उद्योगपति दीपक वाली एवं उनकी टीम ने सम्मान किया। इस दौरान सभी को सरोपा पहनाकर सम्मानित किया गया।

दरअसल पंथ रत्न बाबा हरवंश सिंह जी, बाबा बचन सिंह जी ,बाबा सुरेंद्र सिंह जी, डेरा कार श्री गुरुद्वारा ननकाना साहिब आशीर्वाद द्वारा ख़ालसा फाउंडेशन उत्तराखंड काशीपुर में पिछले 40 दिनों से बाबा मंजीत सिंह की निगरानी में सेनेटाइजर ,कच्चा राशन ,पशुओं के चारे के साथ साथ गुरु के लंगर की सेवा की जा रही है,रोजाना 2000 से 2500 लोगों की लंगर की सेवा चल रही है, जिसमें गुरुद्वारा से मानपुर रोड, स्टेडियम, सरकारी अस्पताल ,चीमा चौराहे ,चेती चौराहे ,सूत मिल, हेमपुर इस्माइल kvs, रोजाना लंगर की सेवा की गयी। इस मौके पर बाबा मनजीत सिंह ने उनका व उनकी टीम का सम्मान करने वालों का आभार जताया साथ ही उन्होंने कहा कि आगे भी इस तरह की सेवा जारी रहेगी।

Ad
To Top