उत्तराखण्ड

Covid-19 क्या बोले सांसद अजय भट्ट देखें वीडियो

नैनीताल उधम सिंह नगर लोकसभा क्षेत्र से सांसद अजय भट्ट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लाॅकडाउन की अवधि को 3 मई तक बढ़ाए जाने का समर्थन करते हुए कहा कि कोविड- 19 कोऱोना संक्रमण के शुरुआत में ही श्री मोदी द्वारा 21 दिन का लाॅकडाउन किया गया था जिसका परिणाम रहा कि भारत जैसी घनी आबादी के देश में कोरोना का संक्रमण ना के बराबर रहा आज विकसित देश जहां कोरोना संक्रमण को लेकर उसकी रोकथाम के लिए संघर्ष कर रहे हैं वहीं भारत ने सोशल डिस्टेंसिंग के सहारे इस संक्रमण से बहुत हद तक काबू पाया है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(हल्द्वानी) लालकुआं नकली नोट प्रकरण. आज हुई आठवीं गिरफ्तारी ।।


श्री भट्ट ने कहा श्री मोदी द्वारा 3 मई तक इस लाॅकडाउन को जारी रखने का निर्णय देशहित और जनता के हित में है।इसका सभी लोगों को गंभीरता पूर्वक पालन करना चाहिए हम सोशल डिस्टेंसिंग के सहारे इस वैश्विक महामारी से आसानी से काबू पा सकते हैं।
सांसद श्री भट्ट ने कहा कि जहां एक ओर विकसित देशों के प्रतिष्ठित लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं वहीं हमारे प्रधानमंत्री की दूर दृष्टि से देश में यह संक्रमण बहुत ज्यादा नहीं फैल पाया उन्होंने जन सेवा में लगे हुए समाजसेवी संस्थाओं, डॉक्टर्स, नर्सेज, पैरामेडिकल स्टाफ, पुलिस फोर्स, स्वच्छता कर्मचारियों, वाहन चालकों, मीडिया कर्मियों का भी आभार जताया और कहा कि इस चुनौतीपूर्ण समय में यह सभी लोग देश की सेवा में कंधे से कंधा मिलाकर लगे हुए हैं जो बधाई के पात्र हैं।
उन्होंने इस संक्रमण से बचाव हेतु घर में रहने को नितांत आवश्यक बताते हुए सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस पर अमल करते हुए प्रधानमंत्री द्वारा लिए गए निर्णय का सख्ती से पालन करने की बात कही।

To Top