उत्तराखण्ड

Covid-19–: आज संख्या पहुंची 6587, नए केस 259, सबसे अधिक उधम सिंह नगर।

कोरोना वायरस कोविड-19 के दिन पर दिन मिल रहे पॉजिटिव केस से राज्य में स्थिति चिंता का विषय बनती जा रही हैं मंगलवार को अकेले उधम सिंह नगर से 106 नए पॉजिटिव केस मिलने के साथ आज उत्तराखंड में कुल 259 संक्रमित रोगियों के मिलने से यह आंकड़ा बढ़कर 6587 हो गया है।

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर) पूरे देश से ली दक्षिण पश्चिम मानसून ने विदाई. पहाड़ों में छुटपुट बरसात के साथ सर्दियां शरू जाने उत्तराखंड की मौसम अपडेट।।

मंगलवार की शाम 7:00 बजे स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार देहरादून जिले से 33, हरिद्वार से 42 , नैनीताल, से 45 , उधमसिंह नगर से 106 ,अल्मोड़ा जिले से 02 , बागेश्वर से 01 , चमोली जिले से 02 ,चंपावत 05 , टिहरी गढ़वाल से 13 सैंपल पॉजिटिव मिले हैं।
जबकि राज्य में आज 45 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है।

यह भी पढ़ें 👉  (रेलवे से बड़ी खबर) रेल आरक्षण की अवधि घटी.120 नही अब 60 दिन हुई रेल आरक्षण की अवधि।।

कोरोना से संक्रमित अब तक कुल 6587 मरीजों में से 3720 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं , जबकि इस समय 2759 मरीजों का इलाज विभिन्न कोविड-19 में चल रहा है मरीजों का इलाज विभिन्न कोविड-19 में चल रहा है,38 संक्रमित राज्य से बाहर जा चुके हैं 70 संक्रमित की मौत हो चुकी है। वर्तमान समय में जिस तेजी के साथ संक्रमित व्यक्तियों मिल रहे हैं वह चिंतनीय है

To Top