देहरादून-: उत्तराखंड में कोरोना पॉजिटिव केसो का ग्राफ दिन-पर-दिन बढ़ता जा रहा है आज राज्य में 51 नए पॉजिटिव केस पाए गए हैं जबकि राहत वाली बात यह है की आज 52 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है इस तरह राज्य में अभी भी 98 कोरोना के केस विभिन्न अस्पतालों में स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं इस तरह आज राज्य में अल्मोड़ा में दो.चमोली में दो .तथा

सबसे अधिक देहरादून में 44 कोरोना संक्रमण से पीड़ित लोग पाए गए जबकि हरिद्वार में दो. पौड़ी गढ़वाल में एक रिपोर्ट पॉजिटिव आई है इस तरह कुल मिलाकर राज्य में 51 कोरोना से संक्रमित लोग मिले हैं आंकड़ों की बात की जाए तो एक जनवरी 2022 से अब तक राज्य में 105036 करोरोना संक्रमित लोग पाए गए ।।




