उत्तर प्रदेश

कोरोनाअपडेट–:आज विभिन्न अस्पतालों से हुए 13 लोग डिस्चार्ज,अपने जनपद का हाल जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें….

देहरादून-: वैश्विक महामारी नवल कोरोना वायरस कोविड-19 के आज उत्तराखंड राज्य में 20 नए संक्रमित मरीज मिलने के साथ राज्य में इस संक्रमण से पीड़ित लोगों का आंकड़ा बढ़कर के 344553 हो गया है जबकि आज विभिन्न अस्पतालों से 13 लोगों को डिस्चार्ज किया गया इस तरह अब एक्टिव केसों की संख्या 155 पर आज सिमटी है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (देहरादून) अल्मोड़ा बस दुर्घटना में डीएम सविन बंसल की बड़े निर्देश. घायलों के उपचार के लिए कहीं बड़ी बात।


उत्तराखंड स्टेट कंट्रोल रूम कोविड-19 के 6:00 बजे के स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार आज अल्मोड़ा में एक. बागेश्वर में एक. देहरादून में आठ. हरिद्वार में एक. नैनीताल में चार. पिथौरागढ़ में दो.तथा उधम सिंह नगर में 3.कोरोन संक्रमण से पीड़ित लोगों को विभिन्न अस्पतालों में एडमिट किया गया जबकि आज चमोली.चंपावत. पौड़ी गढ़वाल. रुद्रप्रयाग. टिहरी गढ़वाल. तथा उत्तरकाशी में इस संक्रमण से पीड़ित कोई भी मरीज नहीं मिला जो राहत भरी खबर है।
पिछले कई दिनों से करोना संक्रमण को लेकर के उतार और चढ़ाव भरा दिन देखने को मिल रहा है लेकिन अब भी जागरूकता ही सबसे बड़ी जरूरत है।

Ad
To Top