देहरादून-: रविवार के दिन आज वैश्विक महामारी नवल कोरोना वायरस कोविड-19 के 3727 नए मरीज आए हैं जबकि आज पांच लोगों की मौत कोरोना वायरस के चलते हुई है जबकि आज विभिन्न अस्पतालों से 1270 लोगों को डिस्चार्ज किया गया इस तरह अब एक्टिव केसों की भी संख्या बढ़कर के 31310 हो गई है आज 5 लोगों की मौत होने के कारण राज्य में मौतों का आंकड़ा भी बढ़कर के 7480 हो गया है।
उत्तराखंड स्टेट कंट्रोल रूम कोविड-19 के 6:00 बजे के स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार आज अल्मोड़ा में 25 बागेश्वर में 101 चमोली में 159 चंपावत में 87 देहरादून में 1264 हरिद्वार में 826 नैनीताल में 200 पौड़ी गढ़वाल में 220 पिथौरागढ़ में 157 रुद्रप्रयाग में 259 टिहरी गढ़वाल में 99 उधम सिंह नगर में 252 उत्तरकाशी में 78 लोगों में कोरोनावायरस की पुष्टि हुई है इस तरह आज 3727 ने मरीज मिलने के साथ राज्य में आंकड़ा अब चार लाख 401 हो गया है जबकि आज एम्स ऋषिकेश में दो गवर्नमेंट दून मेडिकल कॉलेज में एक मैक्स हॉस्पिटल देहरादून में 1 तथा पिथौरागढ़ के डी एच हॉस्पिटल में एक व्यक्ति की मौत इस संक्रमण के चलते हुई है।