उत्तराखण्ड

कोरोना अपडेट-:आज राज्य में संक्रमित मरीजों को लेकर हल्की-फुल्की राहत,अपने जनपद का हाल जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें…….

देहरादून-: उत्तराखंड राज्य में आज वैश्विक महामारी कोरोना के मात्र 15 नए मरीज मिले हैं जबकि आज विभिन्न अस्पतालों से 19 लोग डिस्चार्ज हुए इस तरह अब राज्य भर में कुल 214 लोग विभिन्न अस्पतालों में अपना इलाज करा गए हैं जबकि कोरोना संक्रमण काल में अब तक मरने वालों की संख्या भी 7393 हो गई है वहीं आज विभिन्न अस्पतालों से 19 लोगों को डिस्चार्ज किया गया।
उत्तराखंड स्टेट कंट्रोल रूम कोविड- 19 के 6:00 बजे के स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार आज अल्मोड़ा ,बागेश्वर, चंपावत, पौड़ी गढ़वाल ,पिथौरागढ़, टिहरी गढ़वाल ,उधम सिंह नगर, तथा उत्तरकाशी में किसी भी तरह का कोई संक्रमित मरीज नहीं पाया गया । जबकि आज रुद्रप्रयाग में एक, नैनीताल में दो, हरिद्वार में तीन, देहरादून में 4 ,तथा सबसे अधिक चमोली में 5 लोगों में कोरोनावायरस से प्रभावित लोगों की पुष्टि हुई है इस तरह आज 15 लोगों के पीड़ित होने से राज्य में अब तक आंकड़ा बढ़कर 343519 हो गया है।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग (रुद्रपुर)पूर्व केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट करेंगे अंडरपास का भूमि-पूजन
Ad
To Top