देहरादून-: वैश्विक महामारी के चलते आज उत्तराखंड में 103 नए मरीज मिले हैं जबकि आज 3 लोगों की मौत इस संक्रमण के चलते हुई है वहीं 626 लोग विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज हुए जबकि अब एक्टिव केस राज्य में 1069 रह गए हैं।
उत्तराखंड स्टेट कंट्रोल रूम कोविड-19 के 6:00 बजे के स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार आज अल्मोड़ा में दो बागेश्वर में दो चमोली में एक चंपावत में एक देहरादून में 32 हरिद्वार में 17 नैनीताल में 17 पौड़ी गढ़वाल में 15 रुद्रप्रयाग में एक टिहरी गढ़वाल में एक उधम सिंह नगर में 13 तथा उत्तरकाशी में एक व्यक्ति में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है जबकि पिथौरागढ़ में आज एक भी मरीज कोरोना का नहीं पाया गया इस तरह आज 103 नए मरीज मिलने के साथ राज्य में इस वर्ष आंकड़ा 90236 पहुंच गया है वही आज तीन लोगों की मौत हुई है जिसमें दून मेडिकल कॉलेज में एक हिमालयन हॉस्पिटल में एक प्रेम सुख हॉस्पिटल में एक इस तरह तीन व्यक्तियों की मौत होने के साथ राज्य में इस वर्ष मौतों का आंकड़ा भी बढ़कर के 256 हो गया है।