उत्तर प्रदेश

कोरोना अपडेट-:आज एक मरीज की और हुई मौत, आंकड़ों में भी हुआ इजाफा, अपने जनपद का हाल जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें ……..

देहरादून-:वैश्विक महामारी नवल कोरोना वायरस कोविड-19 के आज उत्तराखंड राज्य में 29 मरीज मिले हैं साथ ही आज एक और मरीज की मौत इस संक्रमण के चलते हुई है आज नैनीताल में एक व्यक्ति की मौत कोरोना के चलते होने से राज्य में आंकड़ा बढ़कर के 7415 हो गया है जबकि आज 30 लोग विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज हुए वहीं 168 लोग अब भी विभिन्न अस्पतालों में अपना इलाज करा रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  (उत्तराखंड)आईआईटी रुड़की में सरकारी नौकरी का मौका, इतनी तारीख तक करें आवेदन


उत्तराखंड स्टेट कंट्रोल रूम कोविड-19 के 6:00 बजे के स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार अल्मोड़ा. बागेश्वर. चमोली. चंपावत.टिहरी गढ़वाल. उधमसिंह नगर तथा उत्तरकाशी इन जनपदों में आज एक भी कोरोना से पीड़ित व्यक्ति नहीं मिला जबकि आज 7 मरीज देहरादून. नौ हरिद्वार.6 नैनीताल तथा पौड़ी गढ़वाल में एक पिथौरागढ़ में 6 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए इस तरह आज 29 लोग इस संक्रमण से पीड़ित होने के बाद राज्य में आंकड़ा बढ़कर के 344631 हो गया है जबकि डीआरडीओ द्वारा बनाया गया नैनीताल में बीसी जोशी अस्पताल में एक व्यक्ति की मौत इस संक्रमण के चलते हुई है।

Ad
To Top