उत्तर प्रदेश

कोरोना अपडेट-:आज फिर भड़का कोरोना. तीन मरीजों की हुई मौत.अपने जनपद का हाल जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें…

देहरादून-: वैश्विक महामारी नवल कोरोना वायरस कोविड-19 में मरीजों का ग्राफ अब दिन पर दिन तेजी के साथ बढ़ता जा रहा है आज 2915 नए मामले आने के बाद अब एक्टिव केस 8018 जा पहुंचा है वही आज 1335 लोग विभिन्न अस्पताल से डिस्चार्ज हुए लेकिन दुखद खबर यह रही कि आज तीन लोगों की मौत इस संक्रमण के चलते विभिन्न अस्पतालों में हुई है।


उत्तराखंड स्टेट कंट्रोल रूम कोविड-19 के 6:00 बजे के हेल्थ बुलेटिन में आज अल्मोड़ा में 85 बागेश्वर में 34 चमोली में 27 चंपावत में 119 देहरादून में 1361 हरिद्वार में 374 नैनीताल में 424 पौड़ी गढ़वाल में 131 पिथौरागढ़ में 70 रुद्रप्रयाग में 9 टिहरी गढ़वाल में 43 उधम सिंह नगर में 217 तथा सबसे कम एक व्यक्ति उत्तरकाशी में कोरोना का पाया गया है आज 2115 नए मरीज मिलने के साथ इस संक्रमण से पीड़ित लोगों का आंकड़ा बढ़कर के 357219 हो गया है जबकि आज तीन लोगों की मौत हुई है इस तरह मौतों का आंकड़ा भी 7433 पर जा टिका है।
आज देहरादून के एम्स ऋषिकेश में एक नैनीताल के डॉक्टर सुशीला तिवारी गवर्नमेंट हॉस्पिटल में एक तथा पौड़ी गढ़वाल के बेस हॉस्पिटल कोटद्वार में एक व्यक्ति की मौत इस संक्रमण के चलते हुई है।
सरकार द्वारा लगातार लोगों को कोरोना वायरस की जानकारी देने के बावजूद भी लोग अब भी सतर्क नहीं हो रहे हैं जबकि कोरोना तेजी के साथ बढ़ता जा रहा है सिर्फ सुरक्षा ही इसका इलाज है इसलिए उत्तराखंड सिटी न्यूज़ सभी लोगों से आग्रह करता है कि वह भारत सरकार की गाइडलाइंस का पालन नियमित रूप से करते रहे जिससे कोरोना को रोका जा सके।

Ad
To Top