उत्तर प्रदेश

कोरोना अपडेट-:आज फिर भड़का कोरोना. एक मरीज की हुई मौत,अपने जनपद का हाल जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें……

देहरादून-: वैश्विक महामारी नवल कोरोना वायरस कोविड-19 के आज उत्तराखंड से एक दुखद खबर है यहां आज एक मरीज की मौत इस संक्रमण के चलते हुई है वहीं विभिन्न अस्पतालों से 34 लोगों को डिस्चार्ज किया गया इस तरह अभी विभिन्न अस्पतालों से 237 लोग अपना इलाज करा रहे हैं आज नए 42 संक्रमित मरीज मिलना एक चिंता का विषय है।
उत्तराखंड स्टेट कंट्रोल रूम कोविड-19 के 6:00 बजे के स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार आज अल्मोड़ा. बागेश्वर. चमोली. चंपावत. रुद्रप्रयाग में आज कोई भी कोरोना का मरीज नहीं मिला जबकि आज देहरादून में सबसे अधिक 21.हरिद्वार में दो. नैनीताल में पांच. पौड़ी गढ़वाल में एक.पिथौरागढ़ में 9. टिहरी गढ़वाल में दो. तथा उधम सिंह नगर में एक और उत्तरकाशी में भी एक मरीज मिला है इस तरह आज 42 नए मरीज मिलने के साथ राज्य में इस संक्रमण से पीड़ित लोगों का आंकड़ा बढ़कर 344766 हो गया है जबकि आज दून मेडिकल कॉलेज में एक व्यक्ति की मौत इस संक्रमण के चलते हुई है इस तरह अब राज्य में कुल 7416 लोगों की मौत इस संक्रमण के चलते हुई है जो चिंता का विषय है हालांकि आज राज्य सरकार ने नए नए s.o.p. जारी करते हुए लोगों को सलाह दी है ।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस.CM धामी ने की बड़ी घोषणाएं. इन्हें किया सम्मानित ।।

बागेश्वर जिले की बात करें तो मुख्य चिकित्साधिकारी बागेश्वर डॉ0 सुनीता टम्टा द्वारा अवगत कराया कि जनपद से आज कोरोना वायरस संक्रमण की जांच हेतु 280 सैंपल भेजे गयें हैं। अब तक 150475 सैंपल भेजे जा चुकें हैं, जिनमें से अभी तक जनपद में कोरोना के 6132 पॉजिटिव केस आयें हैं, जिनमें से 6076 मरीज अबतक स्वस्थ हो चुके है । वर्तमान में जनपद में कोई भी संक्रमित मरीज नहीं है। अब तक कुल 56 व्यक्ति की मृत्यु हो चुकी है । सूचना प्राप्त होने तक आज जनपद में कोरोना का कोई केस नहीं आया है। तथा आज 01 मरीज डिस्चार्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (देहरादून) आज दो जनपदों में होगी बरसात. बढ़ेगी ठंड, जाने देश भर की मौसम अपडेट।।

Ad
To Top