देहरादून-: उत्तराखंड में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है आज 10 व्यक्ति की मौत इस संक्रमण के चलते हुई है जबकि आज 2490 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए इस तरह अब राज्य में एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर के 30985 हो गई है जबकि आज विभिन्न अस्पतालों से 2320 लोग की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।
उत्तराखंड स्टेट कंट्रोल रूम कोविड-19 के 6:00 बजे के स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार आज अल्मोड़ा में 127 बागेश्वर में 93 चमोली में 118 चंपावत में 20 देहरादून में 1005 हरिद्वार में 241 नैनीताल में 222 पौड़ी गढ़वाल में 125 पिथौरागढ़ में 134 रुद्रप्रयाग में 186 टिहरी गढ़वाल में 79 उधम सिंह नगर में 108 उत्तरकाशी में 32 इस तरह कुल मिलाकर आज 2490 लोग कोरोना संक्रमण से पीड़ित पाए गए इस तरह अब राज्य में इस संक्रमण से पीड़ित लोगों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है।