उत्तर प्रदेश

कोरोना अपडेट-:आज राज्य में हुई चार लोगों की मौत अपने जनपद का हाल जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें

देहरादून-: वैश्विक महामारी नवल कोरोनावायरस कोविड-19 के आज 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के दिन 2904 कोरोना संक्रमित मरीज मिले जबकि आज चार लोगों की मौत इस संक्रमण के चलते हुई वहीं विभिन्न अस्पतालों से 1241 लोग डिस्चर्ज हुए इस तरह राज्य में एक्टिव केसों की संख्या भी बढ़कर 32880 हो गई है।

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर)केंद्र सरकार ने आपदा प्रबंधन में जारी किए 1480 करोड़ !! सीएम धामी ने प्रधानमंत्री का जताया आभार।।


उत्तराखंड स्टेट कंट्रोल रूम कोविड-19 के 6:00 बजे के स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार आज अल्मोड़ा में 19 बागेश्वर में 127 चमोली में छह चंपावत में 30 तथा देहरादून में सबसे अधिक 1016 मरीजों को कोरोनावायरस पाया गया जबकि हरिद्वार में 337 नैनीताल में 397 पौड़ी गढ़वाल में 89 पिथौरागढ़ में 127 रुद्रप्रयाग में 252 तेरी गढ़वाल में 85 उधम सिंह नगर में 384 तथा उत्तरकाशी में 35 लोगों में इस संक्रमण की पुष्टि हुई है इस समय राज्य में आज 2904 नए मरीज मिलने के साथ यह आंकड़ा बढ़कर के 651075 हो गया है जबकि आज देहरादून के कैलाश हॉस्पिटल मैं एक तथा गवर्नमेंट दून मेडिकल कॉलेज में 3 व्यक्ति की मौत हुई है जो चिंता का विषय है।

Ad
To Top