उत्तर प्रदेश
कोरोना अपडेट-: आज राज्य में हुई 716 मरीजों की वृद्धि दो लोगों की मौत अपने जनपद का हाल जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें……
देहरादून-: वैश्विक महामारी नवल कोरोना वायरस कोविड-19 के आज उत्तराखंड राज्य में 716 नए मरीज मिले हैं जबकि आज दो लोगों की मौत इस संक्रमण के चलते हुई है वही रिकवर संख्या भी आज 1354 पर पहुंची साथ ही अब राज्य में एक्टिव केस 7560 हो गए है।
उत्तराखंड राज्य स्टेट कंट्रोल रूम कोविड-19 के 6:00 बजे के स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार आज अल्मोड़ा में 56 बागेश्वर में सात चमोली में 88 चंपावत में 29 देहरादून में 212 हरिद्वार में 87 नैनीताल में 47 पौड़ी गढ़वाल में 74 पिथौरागढ़ में 21 रुद्रप्रयाग में 14 टिहरी गढ़वाल में 26 उधम सिंह नगर में 38 तथा उत्तरकाशी में 17 लोगों में इस संक्रमण की पुष्टि हुई है इस तरह आज 716 नए मरीज मिलने के साथ इस वर्ष राज्य में इस संक्रमण से लोगों का आंकड़ा बढ़कर के 87277 हो गया है।
आज राज्य में 2 लोगों की मौत हुई है देहरादून के श्री महंत इंद्रेश हॉस्पिटल में एक पौड़ी गढ़वाल में हेमवती नंदन बहुगुणा बेस हॉस्पिटल श्रीनगर में एक इस तरह अब राज्य में इस वर्ष मौतों का आंकड़ा भी बढ़कर के 217 पर जा पहुंचा है।

