उत्तर प्रदेश

कोरोना अपडेट-: राज्य में हुई एक व्यक्ति की मौत, कुछ ग्राफ गिरा,अपने जनपद का हाल जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें….

देहरादून-: वैश्विक महामारी नवल कोरोनावायरस कोविड-19 के आज उत्तराखंड में 144 नए मरीज मिले हैं जबकि आज एक व्यक्ति की मौत इस संक्रमण के चलते हुई है रविवार को आज 50 लोग विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज हुए साथ ही एक्टिव केस भी 1617 आ पहुंचे हैं इस तरह आज 144 नए मरीज मिलने के साथ राज्य में इस संक्रमण से पीड़ित लोगों का इस वर्ष आंकड़ा 85712 हो गया है जबकि आज एक व्यक्ति की मौत होने से इस संक्रमित मौत 253 पहुंच गई है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) अनाथ बच्चों का सहारा बने सीएम धामी. बच्चों को भेजी मदद ।।


उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी 6:00 बजे के स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार आज अल्मोड़ा में दो बागेश्वर में दो चमोली में 16 चंपावत में पांच देहरादून में 60 हरिद्वार में 22 नैनीताल में 5 पौड़ी गढ़वाल में 10 पिथौरागढ़ में तीन रुद्रप्रयाग में तीन टिहरी गढ़वाल में छह उधम सिंह नगर में 4 तथा उत्तरकाशी में 6 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है आज श्री महंत इंद्रेश हॉस्पिटल में एक व्यक्ति की मौत इस संक्रमण से हुई है।

Ad
To Top