उत्तर प्रदेश

कोरोना अपडेट-:आज इस संक्रमण के चलते राज्य में हुई एक और मौत.आंकड़ा भी बढ़ा.अपने जनपद का हाल जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें……

देहरादून-: वैश्विक महामारी नवल कोरोना वायरस कोविड-19 मे आज कोरोना ने एक बार फिर मुखर रूप अपनाया है आज 38 लोग इस संक्रमण से प्रभावित हुए जबकि एक व्यक्ति की मौत इस संक्रमण के चलते हुई इस तरह अब विभिन्न अस्पतालों में 222 लोग अपना इलाज करा रहे हैं जबकि आज 42 लोग विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज किये गये। आज एक मौत होने के चलते राज्य में मौतों का आंकड़ा भी बढ़कर 7417 हो गया है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून)उपनल के इन कर्मचारियों को बड़ा झटका. हटाए गए यह कर्मचारी।।


उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी 6:00 बजे के स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार आज अल्मोड़ा.चमोली. चंपावत. पिथौरागढ़. रुद्रप्रयाग .टिहरी गढ़वाल तथा उत्तरकाशी में कोई भी कोरोना का मरीज नहीं मिला जबकि देहरादून में 21 बागेश्वर में एक हरिद्वार में तीन नैनीताल में 6 पौड़ी गढ़वाल में 5 तथा उधम सिंह नगर में दो लोगों में कोरोना संक्रमण पाया गया है जबकि आज देहरादून मेडिकल कॉलेज में एक मरीज की मौत इस संक्रमण के चलते हुई है जो चिंता का विषय है इस तरह आज 38 मरीज मिलने के साथ राज्य में इस संक्रमण से पीड़ित लोगों का आंकड़ा बढ़कर के 344881 हो गया है

To Top