उत्तराखण्ड

कोरोना अपडेट-:आज नहीं छु पाया जिद्दी कोरोना दहाई का आंकड़ा, आठ जनपदों में पकड़ी हुई ढीली इन जनपदों को देखें।।

देहरादून-:उत्तराखंड राज्य में आज कोरोना का संक्रमण दहाई का अंक नहीं छु पाया जिसके चलते आज राज्य में मात्र सात ही संक्रमित मरीज मिले इस तरह आज विभिन्न अस्पतालों से 48 लोग डिस्चार्ज हुए वही आज एक्टिव केसों की संख्या सिमटकर 167 पर टिकी है इस तरह आज 7 एक्टिव केस मिलने के साथ राज्य में इस संक्रमण से पीड़ित लोगों का आंकड़ा बढ़कर के 343537 हो गया है।

यह भी पढ़ें 👉  Uttarakhand Weather Alert: अगले 5 दिन भारी बारिश, ऑरेंज अलर्ट जारी | Heavy Rainfall in Uttarakhand


उत्तराखंड राज्य स्वास्थ्य विभाग के स्टेट कंट्रोल रूम कोविड-19 स्वास्थ्य बुलेटिन में आज अल्मोड़ा, बागेश्वर, चमोली, चंपावत, हरिद्वार, पौड़ी गढ़वाल, पिथौरागढ़, तथा उत्तरकाशी इन जनपदों में आज एक भी कोरोना से पीड़ित व्यक्ति नहीं मिला जबकि आज देहरादून में एक, नैनीताल में एक, रुद्रप्रयाग में दो, टिहरी गढ़वाल में दो, तथा उधम सिंह नगर में एक, व्यक्ति मे इस संक्रमण के लक्षण मिले हैं जिससे राज्य में आज कुल 7 लोग ही इस संक्रमण का शिकार हुए जो राहत भरी खबर है

Ad Ad Ad Ad
To Top