उत्तर प्रदेश
कोरोना अपडेट-: नहीं थम रहा है मौतों का आंकड़ा, नैनीताल,हल्द्वानी,उधम सिंह नगर,देहरादून में हुई है मौत, अपने जनपद का हाल जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें…….
देहरादून-: वैश्विक महामारी नवल कोरोना का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है आज सात लोगों की मौत विभिन्न अस्पतालों में हुई है जबकि आज 1618 मरीज इस संक्रमण के पाए गए इस तरह अब एक्टिव केस की संख्या 23849 हो गई है जबकि आज विभिन्न अस्पतालों से 3306 लोग डिस्चार्ज किए गए आज सात लोगों की मौत होने के बाद इसका आंकड़ा बढ़कर के 163 हो गया है।



उत्तराखंड स्टेट कंट्रोल रूम कोविड-19 के 6:00 बजे के स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार आज अल्मोड़ा में 120 बागेश्वर में 32 चमोली में 124 चंपावत ने 48 देहरादून में 505 हरिद्वार में 201 नैनीताल में 90 पौड़ी गढ़वाल में 71 पिथौरागढ़ में 89 रुद्रप्रयाग में 101 टिहरी गढ़वाल में 48 उधम सिंह नगर में 167 तथा उत्तरकाशी में 39 लोगों में कोरोनावायरस की पुष्टि हुई है इस तरह आज 1618 लोगों में पुष्टि होने के साथ राज्य में इस वर्ष आंकड़ा बढ़कर के 81840 हो गया है जबकि आज प्रेम सुख हॉस्पिटल देहरादून में एक, श्री महंत इंद्रेश हॉस्पिटल देहरादून में 2, बीसी जोशी हॉस्पिटल नैनीताल में एक, सुशीला तिवारी गवर्नमेंट हॉस्पिटल हल्द्वानी में 1, ld भट्ट हॉस्पिटल काशीपुर उधम सिंह नगर में 1 तथा दी मेडिसिटी हॉस्पिटल रूद्रपुर उधम सिंह नगर में एक व्यक्ति की मौत कोरोनावायरस क चलते हुई है इस तरह आज 7 लोगों की मौत होने की के साथ राज्य में मौतों का आंकड़ा 163 हो गया है।
