उत्तर प्रदेश

कोरोना अपडेट-: कम नहीं हुआ है कोरोना,आज आए इतने मरीज, अपने जनपद का हाल बस एक क्लिक में

देहरादून -राज्य में कोरोना की आज 177 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जबकि 396 लोग के रिपोर्टों को नेगेटिव घोषित किया गया इस तरह राज्य में अब 1220 कोरोना संक्रमण से पीड़ित लोग इलाज करा रहे हैं चंपावत जनपद में आज एक भी करोना कि रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं आई

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) राष्ट्रीय खेल शुभंकर की भव्य लॉन्चिंग, योग और मलखंभ भी राष्ट्रीय खेल का हिस्सा ।।

जबकि अल्मोड़ा में 02 बागेश्वर में 02 चमोली में 01 देहरादून में 84 हरिद्वार में 14 नैनीताल में 24 पौड़ी गढ़वाल में 12 पिथौरागढ़ में 04 रुद्रप्रयाग में 16 टिहरी गढ़वाल में 05 उधम सिंह नगर में 12 तथा उत्तरकाशी में 01 व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है इस तरह 177 पॉजिटिव रिपोर्ट आने के साथ राज्य में कोविड-19 से पीड़ित लोगों का इस वर्ष का आंकड़ा 100835 हो गया है वही इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या भी 307 अब तक हुई है फिर भी लोगों को अधिक सतर्कता बरतने की जरूरत है।

Ad
To Top