उत्तर प्रदेश
कोरोना अपडेट-: धीरे-धीरे कम होता जा रहा है कोरोना का ग्राफ अपने जनपद का हाल जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें
देहरादून

उत्तराखंड में धीरे-धीरे अब कोरोना का ग्राफ गिरता जा रहा है पिछले 1 हफ्ते से कोरोना के मरीजों में काफी गिरावट आई है
वैश्विक महामारी नवल कोरोना वायरस कोविड-19 के आज उत्तराखंड राज्य में 14 नए मरीज आए हैं जबकि अभी भी राज्य में 361 एक्टिव केस चल रहे हैं।

उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी 6:00 बजे के साथ स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार देहरादून09 हरिद्वार 0 पौड़ी01 उतरकाशी 0 टिहरी 0 बागेश्वर 02 नैनीताल 00 अलमोड़ा 01 पिथौरागढ़ 01 उधमसिंह नगर 0 रुद्रप्रयाग 0 चंपावत 0 चमोली 0 मरीज पाए गए हैं ।
