उत्तर प्रदेश
कोरोना अपडेट-:धीरे-धीरे उतार पर है कोरोना, आज आए 19 नए मामले।।
देहरादून
उत्तराखंड में धीरे धीरे कोरोना का कहर कम होता हुआ दिख रहा है आज 19 नए मामले आने से थोड़ी राहत भरी खबर है मार्च में कोरोना संक्रमण में कुछ गिरावट देखी गई है।


उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी 6 बजे के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार अब तक राज्य में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 91796 हो गया है वहीं 87940 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए
अभी भी उत्तराखंड में 378 केस एक्टिव है ।
आज देहरादून08 हरिद्वार00 पौड़ी02 उतरकाशी 00 टिहरी00 बागेश्वर01 नैनीताल01 अलमोड़ा 00 पिथौरागढ़ 00 उधमसिंह नगर 01
रुद्रप्रयाग 01 चंपावत 00 चमोली 05 संक्रमित मरीज पाए गए।
