देहरादून-: उत्तराखंड में कोरोना हालांकि अब मंद होता दिख रहा है लेकिन आज एक व्यक्ति की मौत होने से इस संक्रमण को लेकर के सरकार और चौकन्नी हो गई है आज राज्य में 53 रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई जबकि आज 63 रिपोर्ट नेगेटिव होने के चलते राज्य में एक्टिव केस की संख्या 327 हो गई है इस तरह इस वर्ष राज्य में 103589 लोग इस संक्रमण की चपेट में आए जबकि आज एक व्यक्ति की मौत होने के साथ राज्य में इस वर्ष मौतो का आंकड़ा भी 324 क्या है ।

जनपद बार कोरोना पॉजिटिव केस की बात की जाए तो आज अल्मोड़ा, बागेश्वर, चमोली, चंपावत, पौड़ी गढ़वाल, रुद्रप्रयाग जनपद ऐसे है जहां एक भी पॉजिटिव केस नहीं आया जबकि देहरादून में 17 हरिद्वार में 01 नैनीताल में 29 पिथौरागढ़ में 01 टिहरी गढ़वाल में 02 उधम सिंह नगर में 02 तथा उत्तरकाशी में 01 मरीज में कोरोना की रिपोर्ट पाई गई है आज एक व्यक्ति की मौत हरिद्वार के बीएचईएल हॉस्पिटल में हुई है।




