उत्तर प्रदेश

कोरोना अपडेट-:राज्य में तेजी से बढ़ रहा है कोरोना वायरस.आज हुई एक व्यक्ति की मौत.अपने जनपद का हाल जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें..

देहरादून -: उत्तराखंड राज्य में आज वैश्विक महामारी नवल कोरोना वायरस कोविड-19 के 1413 नए मरीज मिले हैं जबकि आज एक व्यक्ति की मौत इस संक्रमण के चलते हुई है वहीं विभिन्न अस्पतालों से 482 लोग डिस्चार्ज हुए जबकि राज्य में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर के 4118 हो गई है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड) यहां DM खुद पहुंच गए कार्यालय में छापामारी करने. मचा हड़कंप.कर्मचारी मिले कम।।


उत्तराखंड स्टेट कंट्रोल रूम कोविड-19 के 6:00 बजे के स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार आज अल्मोड़ा में 21 बागेश्वर में तीन चमोली में 34 देहरादून में 505 हरिद्वार में 299 नैनीताल में 139 पौड़ी गढ़वाल में 147 पिथौरागढ़ में आठ रुद्रप्रयाग में 12 टिहरी गढ़वाल में 22 उधम सिंह नगर में 203 तथा उत्तरकाशी में 8 लोगों में कोरोना वायरस के लक्षण मिले हैं इस तरह आज 1413 ने मरीज मिलने के साथ राज्य में आंकड़ा बढ़कर के 350885 हो गया है जो बेहद चिंता का विषय है जबकि आज एक व्यक्ति की मौत होने के साथ राज्य में मौतों का आंकड़ा भी बढ़कर 7424 तक पहुंच चुका है आज गवर्नमेंट देहरादून मेडिकल कॉलेज में एक व्यक्ति की मौत इस संक्रमण के चलते हुई है।

Ad
To Top