देहरादून वैश्विक महामारी नवल कोरोनावायरस कोविड-19 के आज उत्तराखंड राज्य में 2682 नए मरीज आए हैं जबकि आज 328 लोग विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज हुए इस तरह अब राज्य में एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर के 17223 हो गई है।

उत्तराखंड स्टेट कंट्रोल रूम कोविड-19 के 6:00 बजे के स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार आज अल्मोड़ा में 74 बागेश्वर में 71 चमोली में 35 देहरादून में 1331 हरिद्वार में 351 नैनीताल में 188 पौड़ी गढ़वाल में 159 पिथौरागढ़ में 69 रुद्रप्रयाग में 13 तेरी गढ़वाल में 17 उधम सिंह नगर में 281 तथा उत्तरकाशी में 31 लोगों में कोरोनावायरस के लक्षण मिले हैं जबकि आज चंपावत एक ऐसा जनपद है जहां एक भी कोरो ना का मरीज नहीं मिला इस तरह आज 2882 मरीज मिलने के साथ राज्य में इस संक्रमण से पीड़ित लोगों का आंकड़ा 369954 हो गया है।
उधर दिल्ली में कोरोना मामलों में लगातार तीसरे दिन गिरावट दर्ज की गई। शुक्रवार को दिल्ली से जो आंकड़े सामने आए उसने पूरे देश को चौंका दिया। ऐसे में यह सवाल उठ रहे हैं कि क्या दिल्ली में कोरोना का पीक आ चुका है या कोरोना टेस्ट ही कम हुए हैं?
कोरोना की दो लहर का सामना करने के बाद इस तीसरी लहर में दिल्ली में अचानक गिरावट का मामला फिलहाल अस्पष्ट है। दिल्ली में लगातार दो दिन केस घटे हैं। 14 जनवरी को 24,383 केस सामने आए थे यानी इस दिन 4,484 केस घटे। इस दिन 34 मरीजों की मौत हो गई, वहीं संक्रमण दर बढ़कर 30.64 प्रतिशत दर्ज की गई। नए मामलों की संख्या 13 जनवरी की तुलना में कम रही, लेकिन संक्रमण दर में वृद्धि हुई है।




