उत्तर प्रदेश

कोरोना अपडेट-:आज फिर कोरोना का हुआ विस्फोट .एक्टिव केस भी हुए, 1000 से ऊपर, अपने जनपद का हाल जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें…

देहरादून-: एक बार फिर वैश्विक महामारी ने अपना विकराल रूप धारण करना प्रारंभ कर दिया है आज 505 नए मरीज मिलने के साथ एक्टिव केस आज 1000 पहुंच गया है जो बेहद चिंता का विषय है इस तरह आज 119 लोग विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज हुए पूरे राज्य में अब इस संक्रमण से पीड़ित लोगों का आंकड़ा 346428 जा पहुंचा है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड) यहां डीएम ने रात्रि 1:40 पर मारा बीयर बार पर छापा.मचा हड़कंप. पांच टीमों ने की बड़ी कार्रवाई. गोपनीय रूप से पहुंचे डीएम ।।


उत्तराखंड स्टेट कंट्रोल रूम कोविड-19 के 6:00 बजे के स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार आज सभी जनपद कोरोना की चपेट में आ गए यह पहला मौका है जो लंबे अंतराल के बाद सभी जनपदों को एक साथ कोरोना संक्रमित देखा गया आज अल्मोड़ा में पांच, बागेश्वर में नौ, चमोली में पांच,चंपावत में तीन,सबसे अधिक देहरादून में 253, हरिद्वार में 64, नैनीताल में 55,पौड़ी गढ़वाल में सात, पिथौरागढ़ में छह ,रुद्रप्रयाग में एक टिहरी गढ़वाल में पांच, उधम सिंह नगर में 37 ,उत्तरकाशी में दो, लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है इस तरह आज 505 लोग इस कोरोना की चपेट में आए हैं जो बेहद चिंता का विषय है।

Ad
To Top