देहरादून -:उत्तराखंड में कोरोना वायरस का संक्रमण अब धीरे-धीरे हर जनपद में पैर पसारने लगा है आज राज्य से सबसे बड़ी खबर यह है कि आज 814 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए जबकि आज 147 लोग विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज हुए लेकिन सबसे बड़ी बात यह है कि अब एक्टिव केस भी बढ़कर के 2022 जा पहुंचा है जो बेहद चिंता का विषय है इस तरह आज 814 नए मरीज मिलने के साथ राज्य में इस संक्रमण से पीड़ित लोगों का आंकड़ा बढ़कर 347912 हो गया है।
उत्तराखंड स्टेट कंट्रोल रूम कोविड-19 के 6:00 बजे के स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार आज अल्मोड़ा में 14, बागेश्वर में 10 ,चमोली में पांच, चंपावत में 13, देहरादून में 325, हरिद्वार में 119, नैनीताल में 233, पौड़ी गढ़वाल में 21, पिथौरागढ़ में 11 ,रुद्रप्रयाग में छह, टिहरी गढ़वाल में 12, उधम सिंह नगर में 35, उत्तरकाशी में 10 ,इस तरह आज 814 लोग विभिन्न अस्पतालों में संक्रमित पाए गए जो बेहद चिंता का विषय है।