उत्तर प्रदेश

कोरोना अपडेट-:राज्य में मिले आज 96 नए मरीज, अपने जनपद का हाल जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें…..

देहरादून वैश्विक महामारी नवल कोरोनावायरस कोविड-19 के आज उत्तराखंड राज्य में 96 नए मरीज मिले हैं जबकि आज विभिन्न लैब से 86 रिपोर्ट नेगेटिव आई है

जबकि राज्य में इस समय एक्टिव केसों की संख्या 942 रह गई है उत्तराखंड स्टेट कंट्रोल रूम कोविड-19 के 6:00 बजे के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार देहरादून मे 29 ,हरिद्वार से 16, नैनीताल जिले से 08, उधमसिंह नगर से 03, पौडी से 12, टिहरी से 02, चंपावत से 04, पिथौरागढ़ से 0, अल्मोड़ा 08, बागेश्वर से 0, चमोली से 08, रुद्रप्रयाग से 01, उत्तरकाशी से 05 सैंपल पॉजिटिव मिले हैं। जबकि इस तरह आज 96 नए केस मिलने के साथ राज्य में इस वर्ष यह आंकड़ा बढ़कर के 91223 हो गया है।

Ad
To Top