देहरादून-: वैश्विक महामारी नवल कोरोनावायरस कोविड-19 के आज उत्तराखंड राज्य में 4482 नए मरीज आए हैं जबकि अच्छे लोगों की मौत इस संक्रमण के चलते हुए वहीं विभिन्न अस्पतालों से आज 1865 लोगों को डिस्चार्ज किया गया इस तरह एक्टिव भी बढ़कर के 20620 हो गए हैं।
उत्तराखंड स्टेट कंट्रोल रूम कोविड-19 के 6:00 बजे के स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार अल्मोड़ा में 207 बागेश्वर में 81 चमोली में 202 चंपावत में 104 देहरादून में 1687 हरिद्वार में 582 नैनीताल में 644 पौड़ी गढ़वाल में 270 पिथौरागढ़ में 30 रुद्रप्रयाग में 75 टिहरी गढ़वाल में 157 उधम सिंह नगर में 398 उत्तरकाशी में 45 नए कोरो ना संक्रमित मरीज मिले हैं इस तरह आज 4482 में मरीज मिलने के साथ राज्य में संक्रमण से पीड़ित लोगों का आंकड़ा बढ़कर 377731 हो गया है जबकि आज छह लोगों की मौत हुई है जिसमें एम्स ऋषिकेश देहरादून में एक, गवर्नमेंट दून मेडिकल कॉलेज देहरादून में तीन, श्री महंत इंद्रेश हॉस्पिटल में 1 तथा विनय विशाल हेल्थ केयर रुड़की हरिद्वार में एक व्यक्ति की मौत इस संक्रमण के चलते हुए इस तरह आग 6 लोगों की मौत के साथ यह आंकड़ा भी बढ़कर के 7450 हो गया है जो चिंता का विषय है।