उत्तर प्रदेश

कोरोना ब्रेकिंग-: आज इस वायरस ने लगाई लंबी छलांग.अब बेहद सतर्कता बरतने की जरूरत.हुई एक मरीज की मौत.अपने जनपद का हाल जानने के लिए लिंक पर करें क्लिक……

देहरादून-: वैश्विक महामारी नवल कोरोना वायरस ने आज राज्य मे बड़ी लंबी छलांग लगाते हुए 88 लोगों में यह संक्रमण फैलाया है जबकि आज एक व्यक्ति की मौत उस संक्रमण के चलते हुई है वहीं अब एक्टिव केस भी बढ़कर के 302 पहुंच गए हैं साथ ही आज 32 लोग विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज किए गए हैं आज 88 नए केस मिलने के साथ राज्य में इस संक्रमण से पीड़ित लोगों का आंकड़ा बढ़कर के 345087 हो गया है जो चिंता का विषय है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (उत्तराखंड) अब इस जनपद में नहीं बजेगी स्कूलों की घंटी,एक दिन का अवकाश।।


उत्तराखंड स्टेट कंट्रोल रूम कोविड- 19 के 6:00 बजे के स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार आज देहरादून में सबसे अधिक 48 लोगों में कोरोना संक्रमण के लक्षण मिले हैं जबकि हरिद्वार में नौ. नैनीताल में आठ. पौड़ी गढ़वाल में तीन.उधम सिंह नगर में 11 .चमोली में एक बागेश्वर में 1 तथा अल्मोड़ा में पांच लोगों में इस संक्रमण की पुष्टि हुई है इस तरह आज उत्तरकाशी. टिहरी गढ़वाल. रुद्रप्रयाग .पिथौरागढ़. ही ऐसे जनपद है जहां पर आज कोरो ना संक्रमण से पीड़ित कोई मरीज नहीं मिला आज 88 नए मरीज मिलने से राज्य में कोरोना संक्रमण पर निगरानी रखने की बेहद जरूरत है आज एक व्यक्ति की मौत देहरादून के हिमालयन हॉस्पिटल में हुई इस तरह अब तक इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या भी बढ़कर 7418 हो गई है जो चिंता का विषय है।

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर)उत्तराखंड भारी बरसात की चेतावनी. आंगनबाड़ी केंद्र और स्कूल रहेंगे एक दिन बंद ।।
Ad
To Top