उत्तराखण्ड

Corona breaking–: राज्य में आज मिले 491 नए मामले राज्य में आंकड़ा बढ़कर के हुआ 76275: जाने अपने जनपद का हाल

देहरादून
उत्तराखंड में आज भी कोरोना संक्रमण के 491 नए मामले आने के साथ यहां आंकड़ा बढ़कर के 76275 हो गया है, जबकि आज इस संक्रमण से 12 लोगों की मौत हुई है इस तरह राज्य में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 1263 हो गई है जबकि आज 433 लोग विभिन्न अस्पतालों से इलाज कराने के बाद डिस्चार्ज हुए हैं वही आज 4967 लोग विभिन्न अस्पतालों में अपना इलाज करा रहे है ।
इस तरह आज अल्मोड़ा में 25 बागेश्वर में अट्ठारह चमोली में 42 चंपावत में 9 तथा देहरादून में आज भी सबसे अधिक 179 लोगों में कोरोना संक्रमण के लक्षण मिले हैं ।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (देहरादून) अब हिमालय कार रैली की होगी शुरुआत, सीएम धामी के निर्देश ।।


उत्तराखंड राज्य स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार हरिद्वार में 52 नैनीताल में 76 पौड़ी गढ़वाल में 24 पिथौरागढ़ में 6 रुद्रप्रयाग में आठ टिहरी गढ़वाल में 23 उधम सिंह नगर में 16 तथा 13 लोगों में उत्तरकाशी में इस संक्रमण के निशान मिले हैं इस तरह राज्य में आज तक कुल 76 275 लोगों में यह संक्रमण पाया गया है ।

Ad Ad
To Top