Uttarakhand city news.com
खटीमा की सीमा विश्वकर्मा रियलिटी शो में करेगी प्रतिभाग ।
खटीमा, : टीवी रियलिटी शो इंडियाज टैलेंट फाइट सीजन 6 में खटीमा कुर्मांचल कॉलोनी निवासी सीमा विश्वकर्मा को अपनी आवाज का जादू दिखाने का मौका मिला है। सीमा क्षेत्र की ऐसी पहली युवा प्रतिभा बनने जा रही हैं जिन्हें किसी टीवी सिंगिंग शो में हिस्सा लेने का मौका मिला है। मूल रूप से चंपावत के लड़ाबोर नामक छोटे से गांव से निकली सीमा फिलहाल खटीमा की कुर्मांचल कॉलोनी में रहती हैं और डायनेस्टी मॉडर्न गुरुकुल एकेडमी में संगीत की अध्यापिका के पद पर कार्यरत हैं। टैलेंट शो के सीजन 6 के टेस्ट राउंड के बाद सीमा विश्वकर्मा का चयन हुआ है। रुड़की क्षेत्र में आयोजित मेगा ऑडिशन में लगभग 5 हजार लोगों में से टॉप 100 में सीमा ने अपनी जगह बनाई। इसके बाद उन्होंने कैमरा राउंड में भी जगह बनाते हुए टॉप 50 में अपना स्थान सुनिश्चित कर लिया है। सीमा की इस उपलब्धि पर उनके पिता महेश कुमार एवं माता सरस्वती देवी के साथ उनके परिजनों को लगातार बधाइयां मिल रही हैं। स्थानीय लोगों के साथ-साथ चंपावत जनपद के विभिन्न सामाजिक एवं राजनीतिक संगठनों से जुड़े लोग भी सीमा को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना कर रहे हैं।
 
 
 
 
 
 


 
											 
																								
 
						 
						 
						


 
									 
									 
									 
									 
									 
									 
									 
									 
									