लोहाघाट थाने में नियुक्त सहायक उप निरीक्षक नरेश कुमार मूल निवासी ग्राम कुमौड़, जनपद पिथौरागढ़ की पुत्री प्रेरणा ने नीट की परीक्षा की उत्तीण, बेटी ने माता-पिता एवं गुरुजनों का बताया आशीर्वाद।
आयोजित NEET की परीक्षा उत्तीर्ण की है। उनके चयन पर परिवार में खुशी की लहर है। प्रेरणा को एमबीबीएस में सोबन सिंह जीना मेडिकल कॉलेज जनपद अल्मोड़ा में दाखिला मिला है। प्रेरणा की प्रारम्भिक हाईस्कूल एवं इंटर की शिक्षा ABC एल्मामीटर चम्पावत से हुई है। प्रेरणा ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता व गुरुजनों को दिया है। प्रेरणा न्यूरोलॉजिस्ट बनकर देश व समाज की सेवा करना चाहती हैं एवं अपने जनपद में गरीबों व पुलिस कर्मियों के लिए नि:शुल्क उपचार की भावना उनके दिल में है।
जनपद चम्पावत पुलिस परिवार की ओर से प्रेरणा की सफलता पर हार्दिक शुभकामनाऐं दी गई।