उत्तराखण्ड

दीजिएबधाई(उत्तराखंड) इस छात्रा का AIT थाईलैंड में हुआ चयन।।

Ad

Uttarakhand city news उत्तराखंड के छात्र और छात्राएं जीवन में कुछ करने की ललक को लेकर बड़े मुकाम हासिल कर रहे हैं मेहनत और लगन का ही फल है की सोवन सिंह जीना विश्वविद्यालय की छात्रा आयुशी बांगा का थाईलैंड स्थित एआईटी से पीएचडी करने के लिए चयन हुआ है आयुषी के चयन से जहां सहपाठियों में खुशी की लहर है वही इस चयन पर विश्वविद्यालय प्रशासन भी गदगद है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) वन्यजीव बोर्ड की बैठक में सीएम धामी ने वन क्षेत्रों के आस-पास ईको-टूरिज्म पर दिया जोर ।।

सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय में स्थापित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फाॅर एनआरडीएमएस इन उत्तराखंड से सत्र:2023-24 की एमएससी रिमोट सेंसिंग एंड जी0आई0एस. की छात्रा आयुशी बांगा का चयन थाईलैंड के ए0आई0टी0 (एशियन इंस्टिट्यूट ऑफ टैक्नोलाॅजी) में पीएच0डी0 के लिए हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉  (दीजिए बधाई) पंतनगर विश्वविद्यालय की प्रवेश परीक्षा में यह रहे अब्बल. परिणाम घोषित. हल्दुचौड़ देहरादून.हल्द्वानी.बनबसा. खटीमा के विद्यार्थियों ने लहराया परचम ।।

ज्ञातव्य है कि सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय में जी.आई.एस. में देश के कई राज्यों से एम.एससी. करने हेतु विद्यार्थी आते हैं जिनका समय-समय पर देश एवं विदेश की उच्च शैक्षणिक संस्थाओं में प्लेसमेंट एवं पीएच.डी. के लिए चयन होता रहा है। इसी क्रम में जी.आई.एस की 2023-24 की छात्रा आयुशी बांगा का थाईलैंड स्थित ए.आई.टी. से पीएच.डी. करने के लिए चयन हुआ है। उन्हें इस संस्थान द्वारा पीएच.डी. करने हेतु आमंत्रित किया गया है। अल्मोड़ा न्यूज़

To Top