उत्तराखण्ड

दीजिए बधाई(उत्तराखंड) स्नेहा बनी पैराग्लाइडिंग पायलट अब दे रही है महिलाओं को प्रशिक्षण।।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा महिलाओं के लिए चलाई जा रही विभिन्न एडवेंचर योजनाओं बीच अब पैराग्लाइडिंग में महिलाएं भी अपना हुनर दिखाने के लिए तैयार हो रही है अब बागेश्वर की पहली पैराग्लाइडिंग महिला पायलट के आने से अब महिलाओं में भी इस एडवेंचर पैराग्लाइडिंग को लेकर रुचि बड़ी है तथा अनेक महिलाएं अब इस क्षेत्र में पुरूषों के साथ कदम से कदम मिलाकर आगे ही बढ़ रही हैं। ऐसा ही एक नाम है स्नेहा परिहार का। स्नेहा बागेश्वर जिले की पहली महिला पैराग्लाइडिंग पायलट बन गई हैं। पैराग्लाइडिंग पायलट बनने के बाद उन्होंने अब पैराग्लाइडरों को ट्रैनिंग देना शुरू कर दिया है। अभी तक वो सात बैचों को पैराग्लाइडिंग की ट्रैनिंग भी दे चुकी हैं। पैराग्लाइडर पाइलट स्नेहा का कहना है कि उन्हें एडवेंचर एक्टिविटी में पहले से ही बहुत रूची थी। वहीं राज्य सरकार ने स्वरोजगार हेतु युवाओं के लिए एडवेंचर एक्टिविटी में भी काफी योजनाओं की पहल की तो उसने भी इस ओर अपने कदम बढ़ाए। उन्होंने कपकोट के दुलम में फ्लाई हिमालय एडवेंचर एडं बागेश्वर पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन से प्रशिक्षण लिया। पैराग्लाइडिंग पायलट बनने के बाद स्नेहा ने युवाओं को प्रशिक्षण देना शुरू किया और वह अब तक सात बैचों को ट्रेनिंग दे चुकी है। स्नेहा की इस काबिलियत को देख अब बागेश्वर की महिलाओं समेत लड़कियां भी पैराग्लाइडिंग की ट्रेनिंग लेने लगी हैं।

यह भी पढ़ें 👉  (रेलवे ने फिर दिया यात्रियों को झटका) बाघ एक्सप्रेस, दून एक्सप्रेस, टनकपुर सिंगरौली सहित यह ट्रेनें हुई निरस्त ।।

स्नेहा के प्रशिक्षक जगदीश जोशी का कहना है कि बागेश्वर जिले के लिए ये गर्व की बात है कि अब महिलाओं को महिला प्रशिक्षक मिल गई है।

यह भी पढ़ें 👉  दीजिए बधाई(देहरादून) अब विदेश में देंगे यह नवयुवा अपनी सेवाएं. दुग्ध विकास मंत्री ने अनुबंध पत्र किए वितरित।

वहीं जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने स्नेहा परिहार के पैराग्लाइडिंग पायलट बनने पर खुशी जताते हुए कहा कि बागेश्वर जिले में पैराग्लाइडिंग की अपार संभावना हैं और इसे बढ़ावा देने के लिए हरसंभव प्रयास किया जाएगा। बागेश्वरनज़

Ad
To Top