उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(देहरादून)प्रदेश में कलेक्टर स्कूलों की हुई शुरुआत. यहां बनेंगे तीन क्लस्टर स्कूल. बजट स्वीकृत।।

Uttarakhand city news Dehradun शिक्षा विभाग ने राज्य में क्लस्टर स्कूलों के निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी है। विभाग ने रुद्रप्रयाग जिले में तीन क्लस्टर स्कूलों के निर्माण के लिए 7.48 करोड़ रुपये की धनराशि जारी कर दी है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड) पुलिस का ऑपरेशन लंगड़ा जारी. दो भाइयों पर हमला करने वाले तीन गिरफ़्तार।।

पहले चरण में शिक्षा विभाग की योजना हर जिले में एक क्लस्टर खोलने की है।

शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी)-2020 के अनुसार स्कूलों में क्लस्टर स्कूल खोले जाएंगे। उन्होंने कहा कि क्लस्टर स्कूलों में हर सुविधा और पर्याप्त स्टाफ व शिक्षक उपलब्ध कराए जाएंगे।

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर)प्रधानमंत्री का उत्तराखंड दौरा,6 मार्च को पहुंचेंगे हर्सिल ।।

क्लस्टर स्कूल स्थापित करने का उद्देश्य कम छात्र नामांकन वाले स्कूलों को मिलाकर बुनियादी ढांचे और शिक्षकों की कमी की समस्या से निपटना है। इन स्कूलों में कक्षा छह से 12 तक के छात्रों को प्रवेश मिलेगा

To Top
-->