उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(हल्द्वानी) नेशनल गेम्स समापन की तैयारीयों का सीएम ने लिया जायजा. अधिकारियों को दिए निर्देश।।

हल्द्वानी

*मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने हल्द्वानी गौलापार स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित 38 वें राष्ट्रीय खेलों की विभिन्न व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। और स्टेडियम में उत्तराखंड एवं दिल्ली के मध्य खेले गए फुलबॉल सेमीफाइनल मैच में खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त फुलबॉल मैच देखा,साथ ही खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाते हुए उत्साहवर्धन किया*। 

मुख्यमंत्री ने 14 फरवरी को हल्द्वानी में होने वाले राष्ट्रीय खेलों के समापन समारोह की पूर्व तैयारियां का स्थलीय निरीक्षण करते हुए स्टेडियम के ऑडिटोरियम में अधिकारियों के साथ बैठक कर समापन समारोह की तैयारियों की समीक्षा की तथा अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए कि यह राज्य के लिए एक ऐतिहासिक अवसर है इस समापन कार्यक्रम को भव्यता से सम्पन्न करना है। ताकि लोग हमेशा इसे अपने दिलों में याद रखे
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस कार्यक्रम को सरकारी कार्यक्रम न करते हुए इसमें आम जनसहभागिता हो यह सुनिश्चित किया जाय।

समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा,दर्शक दीर्घा,और अन्य सभी सुविधाओं के विशेष ध्यान रखा जाय।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड के लिए यह गर्व की बात है जिस तरीके से खेलों का भव्य शुभारंभ प्रधानमंत्री जी द्वारा किया गया है,उसी प्रकार भव्य समापन समारोह भी आयोजित होगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि समापन समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में ख्याति प्राप्त कर चुके महानुभाओं साहित्यकारों,संस्कृति
कर्मी,समाजसेवियों,
मीडिया जगत से जुड़े बुद्धिजीवियों आदि को भी विशेष रूप से आमंत्रित किया जाय। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के दौरान किसी भी प्रकार की कोई भी समस्या न हो इस हेतु सभी व्यवस्थाएं चाक चौबंद हों। उन्होंने कहा कि जो हमारी आने वाली पीढ़ी है ये राष्ट्रीय खेल उनके लिए मील का पत्थर साबित होने वाली है
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में 38 वें राष्ट्रीय खेलों के आयोजन में राज्य सरकार का प्रयास है कि सभी प्रतिभागी खिलाड़ी व खेलों से जुड़े हरएक व्यक्ति देवभूमि उत्तराखंड से अच्छा अनुभव लेकर जाएं। उन्होंने कहा कि सभी आयोजन स्थलों में खिलाड़ियों और आगंतुकों को हर संभव सुविधा प्रदान करने के प्रयास किए गए हैं।
बैठक में निदेशक खेल प्रशांत कुमार आर्या द्वारा खेल विभाग द्वारा राष्ट्रीय खेलों के समापन समारोह हेतु की जा रही विभिन्न व्यवस्थाओं व कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी।

यह भी पढ़ें 👉  मौसम अपडेट(देहरादून) कल भी बदला रहेगा मौसम का मिजाज.बरसात,हिमपात के बाद पर्यटकों और किसानों के चेहरे खिले।।

गौलापार स्पोर्ट्स स्टेडियम आगमन पर कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत द्वारा माननीय मुख्यमंत्री का साल ओढ़ाकर व प्रतीक चिह्न भेंट कर,माननीय मुख्यमंत्री का स्वागत एवं अभिनंदन किया
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट दर्जा राज्यमंत्री डॉ अनिल कुमार डब्बू,दिनेश आर्या विधायक लालकुआं डॉ मोहन सिंह बिष्ट,विधायक कालाढूंगी बंशीधर भगत,उत्तराखंड ओलंपिक असोसिएशन के अध्यक्ष महेश नेगी,नवनिर्वाचित मेयर गजराज सिंह बिष्ट, आयुक्त कुमाऊं व सचिव मुख्यमंत्री दीपक रावत आईजी डॉ योगेन्द्र सिंह रावत,जिलाधिकारी वंदना, निदेशक खेल प्रशांत आर्य
पुलिस अधीक्षक प्रह्लाद नारायण मीणा सहित विभिन्न राज्यों से आए खिलाड़ी, प्रशिक्षक,दर्शक जनप्रतिनिधि गणमान्य नागरिक आदि उपस्थित रहे।
इससे पूर्व एफटीआई हैलीपैड में माननीय मुख्यमंत्री जी के जनपद आगमन पर आयुक्त कुमाऊँ व सचिव मुख्यमंत्री दीपक रावत एवं अन्य अधिकारियों द्वारा मुख्यमंत्री का बुके देकर स्वागत किया गया।

Ad
To Top
-->