उत्तराखण्ड

बड़ी खबर (उत्तराखंड) कार खाई में गिरी. पांच की मौत. मुख्यमंत्री धामी ने जताया शोक ।।

Ad

Uttarakhand city news

उत्तराखंड के चमोली में बड़ा हादसा, 300 मीटर गहरी खाई में गिरी कार, 5 की मौत मुख्यमंत्री ने जताया शोक ।
चमोली जिले में एक भयावह सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है। एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक, कार 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरी।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिह धामी ने जताया शोक

चमोली जिले में सड़क हादसे पर मुख्यमंत्री ने व्यक्त की शोक संवेदना

चमोली जिले में आज हुए एक सड़क हादसे पर मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने गहरा शोक व्यक्त किया है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड) सुमित ने नहीं नितिन ने किया था नाबालिक के साथ बलात्कार ।।

मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्माओं की शांति हेतु प्रार्थना करते हुए शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना प्रकट की है। साथ ही, उन्होंने जिला प्रशासन को मृतक परिजनो को अनुमन्य सहायता राशि उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।

उत्तराखंड के चमोली में बड़ा हादसा, 300 मीटर गहरी खाई में गिरी कार, 5 की मौत
उत्तराखंड के चमोली जिले में एक भीषण सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि चमोली जिले में बिरही-निजमुला मार्ग पर गाड़ी गांव के पास एक कार के 300 मीटर गहरी खाई में गिर जाने से उसमें सवार पांच लोगों की मौत हो गई। यह घटना शुक्रवार को शाम करीब 6.30 बजे हुई। सूचना मिलने पर चमोली थाने से पुलिस मौके पर पहुंची जिसके बाद राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून)धामी कैबिनेट की बैठक संपन्न यह हुए अहम निर्णय ।।

चमोली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसपी) सर्वेश पंवार ने बताया कि चमोली थाने को सूचना मिली कि काले रंग की एक ऑल्टो के10 कार जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर यूके11 बी 3638 है, निजमुला घाटी के गाड़ी गांव के पास सड़क से नीचे गिर गई है। यह कार पगना गांव में एक शादी समारोह से लौट रही थी। इसी दौरान चालक का इस पर नियंत्रण खो गया और कार सड़क से उतर कर करीब 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरी।

यह भी पढ़ें 👉  मौसम अपडेट(देहरादून) तीन जनपदों में भारी. से बहुत भारी बरसात,हल्द्वानी. खटीमा.रानीखेत.लोहाघाट. टनकपुर.देवाल.बेरीनाग , बरसात की चेतावनी ।।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि कार में पांच लोग सवार थे। सभी गोलिम गांव के रहने वाले थे। सभी की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस मौके पर मौजूद है। राहत कार्य जारी है। मृतकों की लाशों को निकालने के प्रयास जारी हैं। पीड़ितों की पहचान अभी नहीं हो पाई है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि हादसे की छानबीन जारी

To Top