उत्तराखण्ड

(रेलवे ब्रेकिंग)लालकुआं से चलेगी छठ स्पेशल ट्रेन. पूर्वांचल के यात्रियों को होगा फायदा।।

छठ पर्व पर यात्रियों के लिए बड़ी राहत — लालकुआं से चलेगी विशेष ट्रेन!

लालकुआं,
त्योहारों के मद्देनज़र पूर्वोत्तर रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए लालकुआं से छपरा के बीच त्योहार विशेष अनारक्षित ट्रेन (05082 LKU–CPR Festival Special) चलाने की घोषणा की है। यह ट्रेन 28 अक्टूबर (मंगलवार) को लालकुआं से एक ट्रिप के रूप में चलाई जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  दु:खद(उत्तराखंड)फिर भालू का कहर — चारा लेने गई महिला पर हमला, गिरकर मौत ।।

रेलवे अधिकारियों के अनुसार, यह ट्रेन रात 8:35 बजे लालकुआं स्टेशन से रवाना होगी और रास्ते में लालकुआं, बरेली, पीलीभीत, सीतापुर, गोंडा, गोरखपुर, थावे होते हुए अगले दिन दोपहर 1:50 बजे छपरा पहुंचेगी।

ट्रेन पूरी तरह अनारक्षित (Unreserved) होगी ताकि अधिक से अधिक यात्रियों को सफर की सुविधा मिल सके।
रेल प्रशासन ने बताया कि ट्रेन में कुल 20 कोच लगाए जाएंगे — जिनमें 10 सामान्य डिब्बे, 5 सेकंड सिटिंग, 2 लगेज/गार्ड कोच और 3 वातानुकूलित कोच होंगे (जो बंद स्थिति में रहेंगे)।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड)सीएम धामी बोले — “वाइब्रेंट गांवों की आर्थिकी को मिलेगा नया संबल”

रेलवे ने इसे “Type-TOD, Subtype-Puja Special” श्रेणी में रखा है। संचालन इलेक्ट्रिक इंजन से किया जाएगा और मेंटेनेंस लालकुआं (LKU) में ही होगा।

अधिकारियों ने यह भी बताया कि सभी संबंधित मंडलों को ट्रेन के समय पर संचालन के निर्देश दिए गए हैं, क्योंकि यह रेक आगे यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए उपयोग में लाया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(हल्द्वानी) होटल में ऑनलाइन की बुकिंग. संचालक ने बुकिंग की रद्द, आयुक्त से शिकायत, होटल निकला होमस्टे, अब कार्रवाई।।

मुख्य ठहराव:, , पीलीभीत, सीतापुर, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, छपरा

यह ट्रेन विशेष रूप से छठ पूजा के अवसर पर पूर्वांचल जाने वाले यात्रियों के लिए राहत लेकर आई है। रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे यात्रा के दौरान नियमों का पालन करें और अपनी सुरक्षा का ध्यान रखें।

Ad Ad Ad Ad Ad
To Top