उत्तर प्रदेश
चारधाम यात्रा[email protected]_ चार धाम यात्रा के दौरान वरिष्ठ नागरिकों का हो रहा है स्वास्थ्य परीक्षण,स्वास्थ्य महकमा जुटा ।।
उत्तरकाशी
चार धाम यात्रा प्रारंभ होने के साथ ही स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट मोड पर आ गया है जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने जानकी चट्टी में तैनात स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये है कि यमुनोत्री धाम जा रहे सभी वृद्ध एवं गम्भीर रोगों से ग्रस्त तीर्थ यात्रियों की स्क्रीनिंग अनिवार्य रूप से की जाय, तथा किसी भी श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य में गिरावट दिखती है तो उनको पूरी प्राथमिक उपचार दिया जाए जिसके बाद अब जानकी चट्टी में तैनात स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के द्वारा वृद्ध एवं जरूरतमंद लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है आज से नोडल अधिकारी डॉ०आरसी आर्या के नेतृत्व में तीर्थ यात्रियों की स्क्रीनिंग की जा रही है!

