उत्तर प्रदेश
चारधाम यात्रा @_ अब श्रद्धालुओं के लिए लगेंगे वाटर एटीएम,नहीं होगी पेयजल के लिए श्रद्धालुओं को परेशानी।।
टिहरी। चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर राज्य सरकार पूरी तरह से जी जान से जुटी हुई है सड़कों की मरम्मत जहां चल रही है वही विद्युत पेयजल के लिए भी सड़क मार्ग पर व्यवस्था की जा रही है इस बीच चारधाम यात्रा मार्ग पर पर्यटकों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए जल संस्थान ने जिले के 7 स्थानों पर वाटर एटीएम (वाटर प्यूरीफायर) लगाने का निर्णय लिया है। अब तक चार स्थानों पर वाटर एटीएम स्थापित किए जा चुके हैं। अवेशष तीन वाटर एटीएम 3 मई से पूर्व लगा दिए जाएंगे। अब यात्रा मार्गों पर श्रद्धालुओं को शुद्ध पेयजल के लिए नहीं जूझना पड़ेगा।

जल संस्थान के अधिशासी अभियंता व नोडल अधिकारी सतीश चंद्र नौटियाल ने कहा कि शासन ने चारधाम यात्रा मार्गों पर सुविधाएं बेहतर करने के निर्देश दिए हैं। बताया कि टिहरी जिले में ऋषिकेश-बद्रीनाथ और ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे के अलावा उत्तरकाशी-केमुंडाखाल-चमियाला-तिलवाडा मोटर मार्ग पर बड़ी संख्या में यात्री चारधाम यात्रा के लिए आवागमन करते हैं। अब तक नई टिहरी जिला मुख्यालय पर हनुमान चौराहे पर वाटर एटीएम लगा दिया है। प्रतीकात्मक फोटो
