उत्तराखण्ड

चारधाम यात्राअपडेट-: यात्रा जारी, बदरीनाथ मार्ग है अवरुद्ध, फिलहाल बाबा के दर्शन के लिए यात्रा है रूकी, महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने बदरीनाथ में किए दर्शन ।।

उत्तराखंड चारधाम अपडेट
21 अक्टूबर 2021

महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने बाबा बदरीनाथ के दर्शन किए एवं देश की खुशहाली की कामना की

• ऋषिकेश चारधाम बस टर्मिनल एवं हरिद्वार बस अड्डे से से तीर्थयात्रियों का चारधाम को प्रस्थान जारी है सार्वजनिक वाहनों के अलावा निजी वाहन भी चारधाम को रवाना हो रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  (रेलवे ब्रेकिंग) इस दिन से काठगोदाम नई दिल्ली, तथा कोटद्वार नई दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन तीन माह तक रहेगी प्रभावित. जाने पूरी अपडेट।।

•श्री बदरीनाथ धाम हेतु अभी सड़क मार्ग अवरूद्ध। यात्रा रूकी हुई है कुछ देर में सड़क खुलने की संभावना।

` श्री केदारनाथ, श्री गंगोत्री, श्री यमुनोत्री में यात्रा जारी। श्री केदारनाथ धाम हेतु हेलीकॉप्टर सेवा कल से सुचारू हो गयी । आज मौसम साफ है।

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर) यात्रीगण कृपया ध्यान दें. देहरादून बनारस एक्सप्रेस चलेगी परिवर्तित मार्ग से ।।

• चारो धामों में मौसम सर्द लेकिन बारिश नहीं है। बदरीनाथ में बादल छाये हुए है।

• महाराष्ट के राज्यपाल श्री भगत सिंह कोश्यारी कल शाम श्री बदरीनाथ धाम दर्शन को पहुंचे आज सीमांत ग्राम माणा का भ्रमण करेंगे।

Ad
To Top