अल्मोड़ा

(चार धाम यात्रा) अब तक इतने श्रद्धालुओं ने किए दर्शन, बड़ी तादाद में श्रद्धालु करा रहे हैं ई-पास के लिए आवेदन ।

देहरादून -:उत्तराखंड चारधाम यात्रा सरकार द्वारा प्रारंभ किए जाने के बाद श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर के यात्रा में भाग लेने के लिए ई-पास बनवाए हैं जिसके चलते अब चार धाम यात्रा में कोविड- गाइडलाइंस का पालन करते हुए तीर्थ यात्रियों की संख्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है, देवस्थानम बोर्ड द्वारा तीर्थयात्रियों हेतु जारी ई-पास का विवरण जारी करते हुए कहा कि 18 सितंबर से 22 सितंबर 2021 तक अब कुल
(1) श्री बदरीनाथ धाम – 24256
(2) श्री केदारनाथ धाम 23169
(3) श्री गंगोत्री धाम- 13755
(4) श्री यमुनोत्री धाम 8439

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर) लालकुआं में संगीत मय भव्य राम कथा का हवन–यज्ञ व भंडारे के साथ समापन ।।

22 सितंबर को 2021को चारधाम हेतु जारी हुए ई -पास – 402

चारधाम हेतु पूर्व में जारी ई पास
69217

चारधाम हेतु दिनांक 18 सितंबर से 22 सितंबर तक जारी कुल ई पास
69619 ( उनसत्तर हजार छ: सौ उन्नीस)

यह भी पढ़ें 👉  रूट डायवर्जेन(देहरादून) NEW YEAR के दृष्टिगत दो दिन का Traffic Plan and Advisory ।।

तीर्थयात्रियों/ दर्शनार्थियों
22 सितंबर 2021

दिनांक 22 सितंबर शाम 4 बजे तक
(1) श्री बदरीनाथ धाम – 650
(2) श्री केदारनाथ धाम – 405

(3) श्री गंगोत्री धाम- 164
(4) श्री यमुनोत्री धाम- स्थानीय लोगों सहित 319 हुई है इस तरह कुल दर्शनार्थियों की संख्या – 1538
18 सितंबर से 21 सितंबर तक
चारधाम पहुंचे तीर्थ यात्रियों की
संख्या- 7597
• श्री हेमकुंड साहिब / श्री लोकपाल तीर्थ मैं बुधवार शाम 210 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए।

Ad Ad
To Top